दोस्तों BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार को एक चाइना आधारित कंपनी है जिसको BYD द्वारा निर्मित किया गया है।
कंपनी इस कार को दो प्रकार के बड़े वैरिएंट व तीन रंगो में अवेलबल कराया हुआ है।
BYD Atto 3 कार का के कीमत की बात करें तो इसका दिल्ली में Ex - Showroom दाम 33.99 लाख से शुरू होकर टॉप लेवल 34.49 लाख रूपए तक होता है।
इलेक्ट्रिक कार होने पर BYD Atto 3 कार में 60.48 kWh बैटरी क्षमता प्रदान किया गया है जो को फुल चार्ज पर 521 Km तक का दुरी तय कर लेता है।
BYD Atto 3 कार में फीचर्स के तौर पर 12.8 इंच टचस्क्रीन, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, 12.8 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर व पैनोरमिक सनरूफ व आटोमेटिक क्लीमटेड कण्ट्रोल व इत्यादि सुबिधा दिया है।
वहीं BYD Atto 3 कार में सुरक्षा के तौर पर 7 Airbags, ESP,. हिल डिसेंट कण्ट्रोल, TPMS, 360 Deg कैमरा, इसोफिक्स चाइल्ड सीट, ADAS जैसे और भी सुबिधा दिया हुआ है।
Global NCAP सेफ्टी रेटिंग सस्थान द्वारा BYD Atto 3 कार को 5 Star से ठप्पा दिया गया है।
कंपनी इलेक्ट्रिक कार BYD Atto 3 में लगे बैटरी का वारंटी भी 8 साल या फिर 1. 6 लाख Km देता है।