Top 5 Upcoming Bikes in India 2024 Under 1.5 Lakhs: लिस्ट में Bajaj, Hero टॉप लेवल बाइक्स शामिल

Top 5 Upcoming Bikes in India 2024 Under 1.5 Lakhs: Budget Bikers के लिए वर्ष 2024 बहुत खास होने वाला है क्योंकि Hero, Bajaj व यामाहा कई सारे नए कम्पनीज़ भी अपने बाइक को लांच करने वाले हैं। इस पोस्ट के माध्यम से Top 5 Upcoming Bikes in India 2024 Under 1.5 Lakhs का लिस्ट बखूबी शेयर किया गया है, Expected Launch Date व Price के साथ.

इन बाइक्स में कई प्रकार के ऐसे फीचर्स मिलाने वाले हैं, जो की आज के समय में सिर्फ और सिर्फ महंगे से महंगे बाइक में देखने को मिल जाता है, ऐसे में Bikes Under 1.5 Lakhs में खरीदने वालों के लिए काफी अच्छा अवसर साबित हो सकता है जहाँ पर उन्हें बजट बाइक्स में कई सारे बहेतरीन फीचर्स सिंगल चैंनले ABS, डिजिटल कंसोल, व कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाता है।

Top 5 Upcoming Bikes in India 2024

अभी – अभी ख़बरों के मुताबिक पता चला है की Upcoming Bikes In India 2024 Under 1.5 lakhs के लिस्ट में Yamaha XSR155 व Hero Xtreme 200 R के आलावा अन्य दूसरा ब्रांड भी शामिल हैं। ऐसी में हीरो व यामाहा एक दूसरे ब्रांड्स को टारगेट करके कई सरे नए फीचर्स व बहेतरीन परफॉरमेंस में बाइक को लॉन्च कर रहें हैं। बहलाल यहाँ पर ऐसे 5 Upcoming Bikes 2024 के लिस्ट में आने वाले बाइक्स के विषय में बताया गया है।\

यह जरूर देखें: 4 New Upcoming Royal Enfield Bikes: गुर्रीला 450 के बाद चार नए हो रहे तैयार!

Top 3 Honda Bikes Under 1.5 Lakhs in India 2024: दमदार फीचर्स , लुक से लैश…..! 65 Km का झन्नाटेदार माइलेज से दस्तक

1. Yamaha XSR155

Top 5 Upcoming Bikes in India के लिस्ट में Yamaha XSR155 पहले स्थान पर आता है जिसके लांच डेट को को लेकर यह बताया गया है की दिसंबर 2024 में लगभग लांच होने वाला है जिसका दिल्ली में Ex – Showroom दाम लगभग 1.40 लाख रूपए होने वाला है।

Yamaha XSR155
Yamaha XSR155

साथ ही Yamaha XSR155 बाइक के माइलेज की बात करें तो यह 48.58 kmpl का एवरेज देगा तथा इसमें जरुरी फीचर्स जैसे सिंगल चैंनले ABS, डिजिटल कंसोल व डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर से लैश किया गया है।

AspectDetails
Bike ModelYamaha XSR155
Expected Launch Date Yamaha XSR155लगभग दिसंबर 2024 में 
Yamaha XSR155 Priceएस्टिमेटेड दाम दिल्ली में 1.40 लाख 
Range or Milegae48.58 kmpl
Engine155 cc
Power19.3 PS
Torque14.7 Nm
FeaturesSingle Channel ABS, Digital Console, Digital(Speedometer, Tripmeter, Tachometer, Odometer), 
Displacement 155 cc

2. Hero Xtreme 200 R

Top 5 Upcoming Bikes in India 2024 Under 1.5 Lakhs के लिस्ट में भारत की सबसे मशहूर कंपनी द्वारा निर्मित Hero Xtreme 200 R बाइक का नाम आता है जिसके लांच डेट को लेकर यह आशंका जताई जा रही है की सितम्बर 2024 में लांच होने वाला है, Ex – Showroom दाम 1.35 लाख रूपए होने वाला है

हाँ वहीं दूसरी तरफ इस बाइक के माइलेज की बात करें तो यह 1 लीटर में 40 Km तक का रास्ता तय कर सकता है।

AspectDetails
Bike ModelHero Xtreme 200 R
Expected Launch Date Hero Xtreme 200 R लगभग सितंबर 2024 में 
Hero Xtreme 200 R Priceअनुमानित दाम लगभग 1.35 लख रूपीस 
Range or Mileage40 Kmpl 
FeaturesDual Channel ABS
Power19.1 PS
Torque17.35Nm
Engine Capacity199.6cc
SuspensionUSD fork and monoshock suspension 

3. Eko Tejas E-Dyroth

Bikes in India 2024 Under 1.5 Lakhs के लिस्ट में तीसरे स्थान पर Eko Tejas E-Dyroth का नाम आता है जो की एक इलेक्ट्रिक बाइक है। साथिओं इस बाइक एक लॉन्च डेट की बात करें तो यह अनुमान लगाया गया है की कंपनी इसको नवंबर 2024 में लांच करने वाला है जिसके कीमत को लेकर यह अनुमान लगाया गया है की दिल्ली में Ex – Showroom दाम 1.30 Lakh रूपए होने वाला है।

Eko Tejas E-Dyroth
Eko Tejas E-Dyroth

इलेक्ट्रिक बाइक होने के नाते Eko Tejas E-Dyroth बाइक में 2.88 Kwh का बैटरी कैपेसिटी ऑफर किया गया है जो की पूरा फुल चार्ज होने पर 100 Km / Hr के रफ़्तार से 130 Km से 140 Km तक का रास्ता बहुत आराम से तय कर सकता है।

AspectDetails
Bike ModelEko Tejas E-Dyroth
Body TypeElectric Bikes
Eko Tejas E-Dyroth Launch DateExpected Launch – Nov, 2024
Eko Tejas E-Dyroth Priceदिल्ली में Ex – Showroom दाम लगभग 1.30 Lakh
Range or Mileage130-140 km/charge
FeaturesDigital Console, Digital (Bluetooth, Speedometer, Tripmeter, Odometer), Calls & Messaging, Low Battery Alerts
Battery Capacity2.88 Kwh
ChargingCharging At Homes
Top Speed100 km/Hr
Motor Power4 kW
Motor TypePSMS
TransmissionAutomatic

4. Bajaj Pulsar N125

Budget Bikes Under 1.5 Lakhs रूपए के लिस्ट में चौथे स्थान पर बजाज द्वारा निर्मित Bajaj Pulsar N125 का नाम आता है जिसके लांच डेट को लेकर यह अनुमान लगाया गया है की कंपनी इस बाइक को अंतिम जुलाई 2024 या फिर अगस्त में लांच करने वाला है , जिसका Ex – Showroom दाम इन नई दिल्ली 1 लाख रूपए होने वाला है।

Bajaj Pulsar N125
Bajaj Pulsar N125

इस बाइक के माइलेज के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन फीचर के तौर पर इसमें SMS अलर्ट, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल्स एंड मैसेजिंग एप तथा सिग्नल इंडिकेटर जैसी सुविधा ऑफर किया गया है।

AspectDetails
Bike ModelBajaj Pulsar N125
Bajaj Pulsar N125 Launch Dateअनुमानित लगभग अंतिम जुलाई 2024 में अगस्त या फिर  
Bajaj Pulsar N125 Price in India 1 लाख रूपीस Ex – Showroom प्राइस इन दिल्ली 
Range or Mileage

Features
SMS, LCD Instrument Console, Bluetooth Connectivity, Calls & SMS Alerts, Phone Battery Signal Indicators
Power11.9 PS
Torque11 Nm
BrakesFront – Disc, Rear – Drum Brakes With Combine Breaks System 
Displacement125 cc

5. Okinawa Oki100

Okinawa Oki100 एक इलेक्ट्रिक बाइक है जिसको Top 5 Upcoming Bikes in India 2024 के लिस्ट में आता है। इस बाइक के लांच डेट को लेकर यह आशंका जताई जा रही है की कंपनी इसको लगभग दिसम्बर 2024 में लांच करने वाला है जिसका कीमत 1 लाख रूपए होने वला है।

Top 5 Upcoming Bikes in India 2024 Under 1.5 Lakhs
Top 5 Upcoming Bikes in India 2024 Under 1.5 Lakhs

इलेक्ट्रिक बाइक होने के नाते यह बाइक पूरा फुल चार्ज होने पर 150 Km तक्क का रास्ता बिलकुल आराम से तय कर लेता हैं, और हाँ इसके बैटरी को चार्ज होने में भी मात्र 2 घंटे का समय लगता है।

AspectDetails
Bike ModelOkinawa Oki100
Body TypeElectric Bikes
Okinawa Oki100 Launch Dateलगभग दिसंबर 2024 में 
Okinawa Oki100 Price in India 1 लाख रूपीस Ex – Showroom प्राइस इन दिल्ली 
Range or Mileage150 km/charge
Battery Charging 2 Hours
FeaturesDigital Console, Charging Point, Tripmeter, Digital Speedometer, Low Battery Alerts, Clock, 
Top Speed100 Km/h
Transmission Automatic

Conclusion

यदि आप Best Bikes in India 2024 Under 1.5 Lakhs में आने वाले बहेत्रिन बाइक का तलाश कर रहें हैं जो की बड़ियाँ लुक, माइलेज व परफॉरमेंस दे तो ऐसे में Yamaha XSR155, Hero Xtreme 200 R, Eko Tejas E-Dyroth, Bajaj Pulsar N125 व Okinawa Oki100 जैसे बहेतरीन बाइक इसमें शामिल हो जातें हैं।

तो अपने मनपसंद व बजट के अनुसार दिए गए इन पांच बाइक की लिस्ट में से किसी भी बाइक को आप चुन सकते हैं.

Leave a Comment