Top 2 Best Electric Scooters Buy in Year 2024: इस समय के तकनीकी दौर में लोग पेट्रोल या फिर प्रदुषण देने वाले स्कूटर को छोड़कर इलेक्ट्रिक स्कूटर के तरफ अपना कदम बढ़ा रहें हैं। ऐसे में यदि आप भी यदि अपने खातिर कॉलेज जाने हेतु , ऑफिस कार्य के लिए या फिर हर रोज कहीं आने जाने के लिए सबसे बहेतरीन स्कूटर का तलश कर रहें हैं तो आपके लिए हम लाएं हैं Top 2 Best Electric Scooters in 2024 .
इस लिस्ट में भारत का सबसे महसूर कंपनी का स्कूटर Ola S1 Pro व Ather Ritza S स्कूटर के नाम चिन्हित हैं, इन स्कूटर में बड़ियाँ रेंज के साथ में डिजिटल कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एंटी थेफ़्ट अलार्म व USB चार्जिंग तथा म्यूजिक सिस्टम देखने को मिल जाता है।
Top 2 Best Electric Scooters Buy in Year 2024
Best Electric Scooters Under 1.5 Lakh के लिस्ट में Ather Ritza S व Ola S1 Pro दोनों ही अपने आप में लुक, फीचर्स व माइलेज वाइज बहुत बहेतरीन हैं। यह दोनों स्कूटर आपके हर रोज काम के दृष्टि से बहुत ही अच्छा है क्योंकि इसमें कई सारे बहेतरीन फीचर्स से लैश किया गया है।
निचे Electric Scooters in india 2024 के लिस्ट को बहुत ही बखूबी रूप से दर्शाया गया है, लेने से पहले एक बार जरूर थोड़ा जरुरी जानकारी को प्राप्त करें।
1. Ola S1 Pro
Top 2 Best Electric Scooters Buy in Year 2024 के लिस्ट पहले स्थान पर हमने Ola S1 Pro स्कूटर को रखा है जो की Ola का सबसे प्रीमियम सेगमेंट स्कूटर के अंतर्गत आता है। यह स्कूटर आपके के प्रतिदिन रोजमर्रा के काम के लिए बहुत ही परफेक्ट है क्योंकि इसमें जरुरत की हिसाब से लगभग हर एक फीचर्स व सिस्टम दिया गया है।
Aspect | Details |
Scooter Model | Ola S1 Pro |
Ola S1 Pro Price | Ex – Showroom प्राइस मुंबई में 1.30 लाख |
Battery Capacity | 4 kwh Lithium Ions |
Battery Charging | तक़रीबन 6. 5 से 7 घंटे में |
Range or Mileage | 195 Km/ Charge |
Features | Combi Brake System, Fast Charging, Clock, Digital(Tripmeter, Speedometer), Bluetooth – Wifi, Geo – Fencing, Calls & Messaging, Low Battery Alerts, Anti – Theft Alarm, Navigation Assit , Music System |
Battery Warranty | 8 Years or 80,000 Km |
Top Speed | 0-40 Kmph (sec)2.6s, 120 km/Hr |
Motor Power | 5.5 kW |
Max Power | 11 kW |
Suspension | Front – Twin Telescopic, Rear – Monoshock |
Brakes | Front & Rear – Disc Brake |
Ola S1 Pro Price in India: इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro के कीमत की बात करें तो इसका कीमत मुंबई में Ex – Showroom लगभग 1. 30 लाख रूपए पड़ जाता है, वैसे यदि इस स्कूटर को कैश पर लेना चाहते हैं तो बखूबी ले सकते हैं अन्यथा यदि कैश अवेलेबल ना हो तो एमी पर लेने या फिर लोन पर भी यह स्कूटर मिल रहा है इसके लिए आप अपने नजदीकी ओला के शोरूम पर चले जाएं वहां पर उपस्थित कर्मचारियों इस स्कूटर के एमी से जुड़े जानकारी अच्छे से बता देगा।
Ola S1 Pro Battery Capacity & Range: इलेक्ट्रिक तकनीक पर बने होने के कारण ओला S1 प्रो स्कूटर में 4 kWh का बैटरी लगाया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 6 से लेकर 7 घंटे में या बैटरी पूरा चार्ज जाता है और चार्ज होने के पश्चात 195 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है ऐसा कंपनी का कहना है।
परंतु वास्तव में यह स्कूटर दिए गए माइलेज से थोड़ा कम दूरी जाएगा , क्योंकि यह माइलेज कंपनी द्वारा क्लेम किया गया है। वैसे आप अपने से मन कर चलिए की यह 175 से लेकर 180 तक का रेंज आराम से दे देगा।
Ola S1 Pro Features: इस स्कूटर में फीचर के तौर पर आज के दौर को देखते हुए लगभग हर एक सुविधा देखने को मिल जाती है जिसमें की सबसे पहले कंबाइन ब्रेक सिस्टम तथा उसके साथ में फास्ट चार्जिंग, क्लॉक, डिजिटल कंट्रोल, ब्लूटूथ वाई-फाई की सुविधा तथा को बैटरी अलर्ट व नेविगेशन एसिस्ट तथा म्यूजिक सिस्टम जैसे अन्य विश्वविद्यालय प्रदान किया गया है
2. Ather Ritza S (Family Scooters)
असल में Ather Ritza एक फॅमिली स्कूटर है, जिसे कंपनी Ather ने तीन वैरिएंट में पेश किया है, लेकिन उसमे भी सबसे टॉप लेवल वैरिएंट Ather Ritza S के बारे में यहाँ बताया गया है। यह भी स्कूटर Top 2 Best Electric Scooters Buy in Year 2024 के लिस्ट के अंतर्गत आता है।
दिन – प्रतिदिन इस स्कूटर के उपयोग के अलावा भी है स्कूटर फैमिली के लिए एक बहुत ही कारगर सिद्ध होता है क्योंकि इस स्कूटर में एक लंबी सीट तथा उसके साथ में बूट स्पेस व आगे पर रखने के लिए अधिक जगह देखने को मिल जाता है।
Aspect | Details |
Scooter Model | Ather Rizta Z – 3.7 kWh |
Ola S1 Pro Price | Ex – Showroom प्राइस मुंबई में 1.47 लाख |
Battery Capacity | 3.7 kwh Lithium Ions |
Battery Charging | तक़रीबन 4.30 से 5 घंटे में |
Range or Mileage | 160 Km/ Charge |
Features | Combi Brake System, Fast Charging, Clock, Digital(Tripmeter, Speedometer), Bluetooth – Wifi, Geo – Fencing, Calls & Messaging, Low Battery Alerts, Anti – Theft Alarm, Navigation Assit , Music System |
Battery Warranty | 3 Years or 30,000 Km |
Top Speed | 0-40 Kmph (sec) 4.7s, 80 km/Hr |
Motor Power | 4.3 kW |
Suspension | Front – Twin Telescopic, Rear – Monoshock |
Brakes | Front – Disc Brake, Rear – Drum |
Colors | सात प्रकार के रंगो में लांच |
Ather Ritza S Price: Family Electric Scooter Ather Ritza S का कीमत दिल्ली बाजार में एक्स शोरूम दाम लगभग 1.47 लाख रुपए पड़ जाता है जो की Ola S1 Pro के तुलना के मुताबिक लगभग ₹20,000 अधिक है। इस फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर को यदि आपसे अपने पसंद कर लिया है कंपनी इसको एमी पर भी ऑफर कर रहा है , जिसका राशि 2199 रूपए प्रति माह।
Ather Ritza S इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने से पहले EMI की राशि बढ़िया से जानने हेतु अपने नजदीकी Ather के शोरूम पर चले जाएं।
Ather Ritza S Battery & Range: इस स्कूटर में कंपनी द्वारा 3.7 kWh का बैटरी ऑफर किया गया है जिसके चार्जिंग को लेकर कंपनी ने यह बोला है कि 4:30 घंटे से लेकर 5 घंटे में पूरा चार्ज जाता है परंतु कुछ यूट्यूब पर वह खबरों के मुताबिक पता चला है कि यह लगभग 7 से 8 घंटे में पूरा फुल चार्ज होता है और फुल चार्ज होने पर 160 किलोमीटर तक का माइलेज स्वयं कंपनी क्लेम करती है।
Features: इस स्कूटर में फीचर लगभग ओला के जैसे ही देखने को मिल जाते हैं इसमें भी आपको कंबाइन बिल्कुल सिस्टम तथा उसके साथ में डिजिटल कंट्रोल, फोन से बातचीत करने के लिए ब्लूटूथ व कॉल की सुविधा तथा उसके अलावा जिओ फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, म्यूजिक कंट्रोल तथा अन्य सुविधा भी प्रदान किया गया है जो की जरूरत के हिसाब से बहुत ही पर्याप्त है।
यह जरूर देखें:
Royal Enfield Guerrilla 450 – ₹2.39 लाख पर लॉन्च, Triumph Speed 400 की छुट्टी तय!
Top 8 Best Scooters Under 1 Lakh Rupees in 2024: स्टूडेंट व ऑफिस वालों के लिए शानदार स्कूटर
5 Upcoming 7 Seater Cars In India: आ रही 5 नई MPVs, जिन्हें देख आप भी कहेंगे वाह!