Tata Harrier EV Launch Date, Specifications, Range, Battery Capacity and Price in India: अब इलेक्ट्रिक वर्शन में जल्द होगा उपलब्ध

Tata Harrier EV Launch Date and Price in India: नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपका तहे दिल से स्वागत करतें है। जैसा की आप जानतें हैं देश – दुनिया भर के साथ – साथ भारत में भी धीरे – धीरे लोग इलेक्ट्रिक कारों में अपना रूचि बढ़ा रहें हैं लोग अब प्रदूषण वाले कारों को छोड़कर इलेक्ट्रिक कारों के तरफ धीरे – धीरे शिफ्ट होते जा रहें हैं जिसको ऑटोमोबाइल कंपनियां ने बहुत बखूबी तरीके से समझी हैं।

इलेक्ट्रिक कार का क्रेज़ को देखते हुए भारत का सबसे बड़ी व मशहूर कंपनी टाटा ने अभी कुछ दिन पहले ही एसयूवी टाटा हैरियर ईवी को भारतीय बाजार में डीज़ल फ्यूल आधारित कार को पेश किया हुआ था, अब कस्टमर व मार्किट को देखते हुए कंपनी ने निरयण किया है की Tata Harrier का अब भारत में जल्द ही इलेक्ट्रिक वर्शन लांच करेगा।

बस अभी हाल ही टाटा हैरियर ईवी के लॉन्च डेट के खबर आते ही इस कार के चाहने वाले इंटरनेट पर लगातार टाटा हैरियर ईवी Launch Date, टाटा हैरियर ईवी Battery Capacity, टाटा हैरियर ईवी Price in india को सर्च करने में लग गए।

तो आइये जरा खबर के मुताबिक पता चले टाटा हैरियर ईवी के विषय में थोड़ा विस्तार से चीज़ों को जान लेते हैं।

Tata Harrier EV Specifications

इलेक्ट्रिक कार टाटा हैरियर ईवी के स्पेसिफिकेशन से जुड़े जानकारी निचे निम्नलिखित रूप से टेबल में दर्शाया गया है जिसमें यह असंका जताई जा रही है कंपनी टाटा मोटर्स इस कार को लगभग अप्रैल 2025 में लॉन्च करेगा ऐसा ख़बरों में बताया जा रहा है जो रोड पर लगभग 500 KM का माइलेज भी देगा।

टाटा हैरियर ईवी इलेक्ट्रिक कार से जुड़े जानकारी और बड़ियाँ तरीके से निचे टेबल में दर्शाया गया है जानने हेतु टेबल को ध्यान से देखें।

AspectDetails
Car Model टाटा हैरियर ईवी
Body Type Electric Cars
Approximate टाटा हैरियर ईवी Launch Dateअप्रैल 2025 
Estimated टाटा हैरियर ईवी Priceअनुमानित दाम 30 Lakh रूपए है 
Battery Capacity अभी उपलब्ध नहीं 
Range or Mileage500 km
Battery Warranty Not Availble
Features12.3 inch Touchscreen Infotainment, 10.25 inch Digital Driver Display, Dual Zone Automatic AC, Wireless Phone Charging, Sunroof
Safety7 Airbags, ESP, 360 Deg Camera, TPMS, Hill Descent Control, ADAS
Rivals Mahindra XUV.e8, Hyundai Kona Electric और MG ZS EV.

टाटा हैरियर ईवी Launch Date

असल में थोड़ी जानकारी के लिए हम आपको बताये तो इलेक्ट्रिक कार टाटा हैरियर ईवी के लॉन्च डेट की जानकारी इसके ऑफिसियल साइट पर सामने निकलकर नहीं आया हुआ है लेकिन ख़बरों में मिल रहा सूचना के हिसाब से यह असंका जताई जा रही है की कंपनी टाटा मोटर्स इस कार को लगभग April 2025 में भारतीय बाजार में पेश करेगा।

दोस्तों फ़िलहाल में यही जानकारी हमारे पास उपलब्ध है, वैसे टाटा हैरियर ईवी कार के लांच डेट की कोई भी खबर हमारे सामने निकारलकर आता है तो हम आपको तुरतं सूचित करेंगे।

Tata Harrier EV Price in India

इलेक्ट्रिक कार टाटा हैरियर ईवी के लीक होइ जानकारी के मुताबिक पता चला है की भारतीय बाजार में टाटा हैरियर ईवी कार का कीमत तक़रीबन 30 लाख रूपए होने वाला है, यह राशि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा। हाँ आप इसके लिए भी बिलकुल निश्चिन्त रहें, जैसे ही टाटा हैरियर ईवी कार की कोई भी खबर हमारे तक पहुँचती है हम आपको तुरतं सूचित करेंगे।

टाटा हैरियर ईवी Battery Capacity

जैसा की आप भली – भांति जानतें हैं की टाटा हैरियर ईवी एक इलेक्ट्रिक तकनीक पर आधारति कार है लेकिन इसमें बैटरी के बारे में कोई खास तरीके से कुछ भी विस्तार से नहीं बताया गया है जैसे ही हमारे पास इसका कोई भी सुचना मिलता है हम आपको तुरंत सूचित करेंगे।

टाटा हैरियर ईवी Range

इलेक्ट्रिक कार टाटा हैरियर ईवी के माइलेज या फिर रेंज के बारे में यह बताया गया है की यह कार पूरा फुल चार्ज होने पर 500 Km का रेंज बहुत आराम से तय कर लेगा, ऐसा न्यूज़ में बताया जा रहा है, लेकिन सच्चाई में यह रोड पर चलते समय कुछ कम का एवरेज देगा।

टाटा हैरियर ईवी Features

Tata Harrier EV Features
टाटा हैरियर ईवी Features

कंपनी टाटा ने आज के पैसंजर व कार चालक के जरूरतों को देखते हुए इलेक्ट्रिक कार Tata Harrier EV में फीचर्स के तौर पर सबसे पहले 12.3 इंच बड़ा सा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम तथा साथ में 10. 25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले तथा उसके आलावा ड्यूल जोन आटोमेटिक AC, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स व वायरलेस फ़ोन चार्जिंग तथा सनरूफ जैसे कई प्रकार का सुबिधा प्रदान किया गया है जो की जरूरत की हिसाब से बहुत पर्याप्त है।

टाटा हैरियर ईवी Safety

टाटा हैरियर ईवी कार में सुरक्षा के तौर पर 7 Airbags तथा उसके साथ में इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी प्रोग्राम (ESC), चारो वॉर सुरक्षा के लिए 360 Deg कैमरा तथा उसके आलाव टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), व हिल होल्ड असिस्ट तथा हिल डिसेंट कण्ट्रोल के बजाय ADAS जैसे कई तरह की सुरक्षा प्रदान किया गया है जो हर वक़्त सुरक्षा देने हेतु बहुत पर्याप्त है।

टाटा हैरियर ईवी Battery Warranty

क्षमा कीजियेगा दोस्तों अभी फ़िलहाल में Tata Harrier EV इलेक्ट्रिक कार के बैटरी वारंटी के विषय खास तरीके से कोई जानकारी सामने निकलर नहीं आया हुआ है, जैसे ही हमको बैटरी वारंटी की थोड़ी सी भी भनक लगती है हम आपको तुरतं सूचित करेंगे।

टाटा हैरियर ईवी Showcase in Bharat Mobility Expo 2024

टाटा हैरियर ईवी

यह जरूर देखें:

Kia EV 9 Release Date, Specifications, Battery Capacity, Range and Price in India

BYD Seagull Specifications, Launch Date, Range and Price in India: चाइना कार BYD Seagull अब खटिआ खड़ी कर देगी Tesla का

Top 2 Ola Electric Scooters Under 1 Lakh Rupees: कम दाम में 190 Km का धाकड़ माइलेज व टॉप लेवल फीचर्स से लैश

Leave a Comment