New Maruti Swift Hybrid Car: 9 मई 2024 को मारुति कंपनी ने अपने न्यू स्विफ्ट 2024 को पेश कर पूरा मार्केट हिला दिया। जिस तरह टू व्हीलर सेगमेंट में बजाज फेमस है माइलेज के लिए उसी तरह मारुति भी माइलेज लेकिन अब सेफ़्टी में कई सारे बदलाव किए है जैसे 6 एयरबैग। अब फिर से कंपनी ने आने वालों कुछ दिनों में स्विफ्ट के हाइब्रिड वर्ज़न को लॉन्च कर बड़ा धमाका करने का इरादा कर लिया हैं।
ऐसे में आपको मार्केट में किफायती कीमत में कई सारे ऑप्शन फोर व्हीलर सेगमेंट में मिलने जा रहे हैं, इनमे टाटा, हुंडई और मारुति की ज्यादा तर गाड़िया है। भविष्य में यदि आप कार खरीदने की सोच रहे है जिसका रख-रखाव एवं चलाने के खर्च काफी कम हो तो इस पोस्ट में अंत तक बने रहे क्योंकि आपको कीमत, लॉन्च डेट और फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स के बारे सारे आवश्यक जानकरिया (New Maruti Swift Hybrid Car) प्राप्त होंगी।
Maruti Swift Hybrid
वैसे तो टाटा ने अपने पंच, टीगौर और टियागो में और हुंडई ने हाल ही में एक्सटर में हाइब्रिड टेक्नॉलजी को जोड़ा है, मारुति भी कम नहीं क्योंकि मारुति ग्रांड विटारा और मारुति इनविक्टो को हाइब्रिड तकनीक के साथ मार्केट में आलरेडी उतार दिया है लेकिन ये दोनो थोड़ा महंगे यानि प्रीमियम सेगमेंट के है।
तो इसीलिए कंपनी अब किफायती सेगमेंट को देखते हुए स्विफ्ट हाइब्रिड लाने जा रही है। आगे बढ़ने से पहले जानले की ये ऊपर दिए गए गाड़ियों की तरह पेट्रोल और CNG नहीं बल्कि पेट्रोल और इलेक्ट्रिक होगी।
Maruti Swift Hybrid Price In India
अप्रैल में लॉन्च हुई स्विफ्ट के बेस वेरिएंट का दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 7.43 लाख रुपए हैं, यह मैनुअल ट्रांसमिसन एवं पेट्रोल इंजन के साथ आती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत के ऑटमोबील इंडस्ट्री के एक्सपर्ट ने इसके शुरुआती कीमत का कयास लगाया है की 10 लाख रुपए होगा, चूँकि कंपनी ने आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया हैं। आइए जानते है, भारत में कब देगी दस्तक।
इसे मिस न करे:- 2024 Hyundai VS Tata – Dual CNG Cylinder: सेफ़्टी और माइलेज में कौन बेहतर? खरीदने..
Swift Hybrid Launch Date In India

लॉन्च डेट के बारे में बताना से पहले आपको बताना चाहेंगे की कंपनी इसे पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में पेश की थी और यह कार जापान समेत अन्य देशों में चल भी रही हैं। हाल के दिनों में इस कार को लेकर अब तक खुफिया मार्गों से कई सारे खबर सामने आ चुके है, इन्ही खबरों में सबसे महत्वपूर्ण जिसने सबका ध्यान आकर्षित किया की, कंपनी इसे सितंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च कर सकती है।
Swift Hybrid Engine Details
इसके इंजन को समझना काफी आवश्यक होजाता हैं जब हाइब्रिड की बात आए वो भी पेट्रोल प्लस इलेक्ट्रिक। आपको इसमें तीन सिलिन्डर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो 91 PS की पावर व 118 Nm टॉर्क पैदा करेगा, परंतु इसमें इलेक्ट्रिक मोटर को भी विराजमान किया गया है तो यह भी 13.5 PS की पावर और 30 Nm टॉर्क पैदा करेगा। बैटरी की बात करे तो 10Ah की लिथीअम आयन बैटरी जो सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम तकनीक से लैस है।
Swift Hybrid Mileage
साथियों माइलेज को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने निकल कर नहीं आया है लेकिन आपको बता दे की केवल पेट्रोल इंजन का ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज 25.75 kmpl हैं। आपको बता दे की कंपनी ने अभी इतना भी बेहतर बैटरी को समाविष्ट नहीं किया है जिससे आप केवल बिजली पर ही कार चलाए या हो सकता है की और बड़े बैटरी पैक को जोड़ा जाए क्योंकि यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से लिए गए है न की कोई ऑफिसियल बयान हैं।
Swift Hybrid Features
मारुति स्विफ्ट हाइब्रिड में फीचर्स बतौर डैशबोर्ड समपूर्ण डिजिटल उपकरणों से लैस होगा जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो एवं एप्पल कार प्ले वायरलेस कनेक्टिविटी। इतना ही नहीं बल्कि ऐसी, हीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 4 स्पीकर, बॉटल होल्डर एवं फ्रन्ट में कप होल्डर जैसे और अन्य आवश्यक फीचरो के साथ लैस किया जाएगा इस अप्कमींग हाइब्रिड कार को।
नोट: ये सारे जानकारी इंटरनेट से लिए गए है कोई भी ऑफिसियल सूचना नहीं तो लॉन्च होने पर कई सारे बदलाव अवश्य देखने को मिलेंगे।
इसे मिस न करे:- 2024 Maruti Dzire अगस्त में होगा पक्का लॉन्च अपने नए अवतार में
Conclusion
भारत की टॉप कंपनी मारुति अपने न्यू मारुति स्विफ्ट 2024 को लॉन्च करने के बाद भारतीय ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए जिसमे माइलेज टॉप पर है, कंपनी ने इसी हैचबैक 5 सीटर कार को अब हाइब्रिड वर्ज़न में लॉन्च करने का इरादा सितंबर 2024 कर लिया है। यह 1.2 लीटर पेट्रोल प्लस 10Ah लिथीअम आयन बैटरी का समाविस्ट होगा जिससे बेहतर माइलेज साथ में पावरट्रेन प्राप्त होगा। फीचर्स के अंतर्गत न्यूली लॉन्चड स्विफ्ट के सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे।