Hyundai Grand i10 Nios Discount: यदि आप मिडिल क्लास से बिलोंग करते हैं , कोई हुंडई का स्माल हैचबैक कार खरदने का मन बना रहें हैं तो आपके लिए Hyundai Grand i10 Nios एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इस समय सितंबर 2024 तक इस कर पर एक स्पेशल डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट व कॅश डिस्काउंट शामिल हैं।
Hyundai Grand i10 Nios Offers डिटेल्स & Price
हैचबैक कार Hyundai Grand i10 Nios के ऑफर के विषय में यदि हम बात करें तो कार हेल्पलाइन साइट के माध्यम से यह जानकारी मिला है की हुंडई कंपनी द्वारा इस एक छोटे से हैचबैक कार Hyundai Grand i10 Nios पर सितम्बर के महीने में हजारों में छूट मिल रहा है जिसमें सबसे पहले (MT) वैरिएंट पर Rs 35K कॅश छूट , दूसरा 25K का AMT वैरिएंट पर कॅश छूट व 10,000 का एक्सचेंज बोनस तथा 3000 का कॉर्पोरेट छूट देखने को मिल जा रहा है।
छोटे से हैचबैक कार Hyundai Grand i10 Nios के कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे पांच वैरिएंट (Era, Magna, Corporate, Sportz, and Asta) में व पेट्रोल फ्यूल के साथ में CNG में भी पेश किया है जिसके आधार पर इसका कीमत दिल्ली में Ex – Showroom बेस वैरिएंट का दाम 5.92 लाख रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 8.56 लाख रूपए तक चला जाता है।
Note: यह एक सबसे जरूरी बात अपने ध्यान में रखेगा की हो सकता है या कर का डिस्काउंट शोरूम से शोरूम या फिर राज्य से राज्य बिल्कुल अलग-अलग हो तो इसकी जानकारी के लिए एकदम विस्तार में आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर कांटेक्ट करें.
Colors विकल्प
कंपनी हुंडई द्वारा मिनी हाटकबैक कार Hyundai Grand i10 Nios को कुल 9 प्रकार के एकदम शानदार रंगो में पेश किया गया है जिसमें 7 मोनोटोन रंग हैं व 2 प्रकार के डबल टोन रंग देखने को मिल जातें हैं।Hyundai Grand i10 Nios की रंगों को एक-एक करके नीचे निम्नलिखित रूप से टेबल में दर्शाया गया है, एक बेसिक सा जानकारी लेने हेतु निश्चित किए गए टेबल को ध्यान पूर्वक देखें आपको उचित जानकारी मिल जाएगी।
Color | Dual-tone Option |
---|---|
Atlas White | Atlas White with Abyss Black roof |
Titan Grey | |
Typhoon Silver | |
Spark Green | Spark Green with Abyss Black roof |
Teal Blue | |
Amazon Grey | |
Fiery Red |
हैचबैक कार Hyundai Grand i10 Nios में लोगों की सुरक्षा
आज – कल इंडिया रोड पर एक्सीडेंट बहुत तेज़ी के साथ बढ़ गया है जिसको कंपनी व भारत सरकार द्वारा कार सुरक्षा को लेकर बहुत ही ज्यादा अलर्ट हो गए हैं। उसी रेस्पेक्ट में इस कार में सुरक्षा के तौर पर एकदम तगड़ा सुबिधा दिया गया है जिसमें 6 Airbags तथा उसके साथ में हिल असिस्ट कण्ट्रोल व इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कण्ट्रोल तथा उसके आलावा टायर प्रेशर मोनोटिंग स्यितम व isofix चाइल्ड सीट जैसे अच्छा सुबिधा दिया गया है जो की कर में बैठने वाले हर एक व्यक्ति को सुरक्षा देने हेतु बहुत ही पर्याप्त है।
Hyundai Grand i10 Nios इंजन एवं माइलेज
मिनी हैचबैक कार हुंडई ग्रैंड i10 Nios में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 PS का पावर क्षमता व 114 Nm का टार्क जेनेरेट करने में बहुत ही सक्षम हैं तथा साथ में CNG फ्यूल द्वारा उसी इंजन का प्रयोग कर के 69 PS का पावर क्षमता व 114 Nm का टार्क जेनेरेट करता है।
वहीं दूसरी तरफ इस कर के माइलेज की बात करें तो कंपनी द्वारा यह क्लाइमेट किया गया है कि 1 लीटर Petrol / CNG में यह कार 16 – 18 km तक का दुरी तय करेगा। वैसे यह माइलेज कंपनी द्वारा क्लेम किया गया है हो सकता है कि यह वास्तविक रूप से रोड पर चलने समय रोड की परफॉर्मेंस व कार के सर्विसिंग की ऊपर निर्भर करेगा।